Friday, May 9

डा बी.आर अंबेदकर संघर्ष कमेटी ने गांव भट्टीयां स्थित अंबेडकर भवन में स्थापित करवाई बाबा साहिब की प्रतिमा

  • बाबा साहिब द्वारा लिखित भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : पौल/ बाली

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना  डा.बी.आर अंबेदकर संघर्ष कमेटी (रजि.) पंजाब की तरफ से भारतीय संविधान के निर्माता, युगपुरुष, बाबा साहिब डा.भीम राव अंबेदकर जी के 130वें जन्म दिवस को समर्पित समारोह का आयोजन स्थानीय गांव भट्टीयां स्थित डा.भीम राव अंबेदकर भवन में किया गया । समारोह के दौरान बाबा साहिब की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण श्री गुरु रविदास मंदिर सभा बस्ती जोधेवाल के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच ने किया। पार्षद यशपाल चौधरी,कांग्रेस नेता रमनजीत लाली,भावाधस नेता नरेश धींगान अकाली नेता विजय दानव, समाज सेवक मलकीत चंद्र जनागल,अमृत भौसलें,शंकर दास लोई,कश्मीरी लाल संधू विशेष तौर पर समारोह में उपस्थित हुए । डा.बी.आर अंबेदकर संघर्ष कमेटी (रजि) पंजाब के चैयरमैन सुरजीत पौल व  उपचेयरमैन सोमनाथ बाली ने बाबा साहिब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहिब द्वारा लिखित भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जिसमें पिछड़े वर्गो को सम्मान के साथ सिर उठाकर जीवन व्यतीत करने व दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में विख्यात भारत देश की सता में भागीदारी का अवसर मिला है। उन्होने पिछड़े वर्गो से आग्रह किया कि वह बच्चों को शिक्षित कर बाबा साहिब के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर अध्यक्ष बलविन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष अजय बधन,ओम प्रकाशससचिव अवतार तारी,कोषाध्यक्ष सोनू धीर,सब-कोषाध्यक्ष जसवंत राय, प्रचार सचिव नरिन्द्र गिल,वरिष्ठ सदस्य लेख राज,बलराज,सुखदेव,भोला राम,सलाहकार विजय कुमार,जसवंत बिट्टू,प्रेम कुमार,शाम सांवरे संधू सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com