
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के मयूर विहार हैबोवाल में बजाज परिवार की तरफ से मां भगवती जागरण करवाया गया। समारोह में ज्योति प्रचंड जगदीश बजाज ने की। पंडित अजय वशिष्ट ने मंत्रो उच्चारण कर जागरण की शुरुआत कराई। मंच संचालन रितेश कपूर ने किया। मां तारा रानी की कथा के बाद बजाज परिवार ने मिलकर मां की आरती की और प्रसाद बांटा। संदीप बजाज, ऋतु बजाज, दीपक हनी बजाज, रोबिन बजाज, डिपल ने पूजन करवाया। इस दौरान वरुण मदान,कुमार संजीव,शिव भारद्वाज, संदीप सूद ने महामाई का गुणगान किया। इस मौके पर मेयर बलकार सिंह, विजय दानव, रोहित साहनी, सुनील कक्कड़, डिपल राणा, मिटू राणा, कुलदीप शर्मा, पंकज, मीनू मल्होत्रा, गुलशन कवात्रा, अशोक बजाज, बाबा मीना शाह, बिदिया मदान, ममता बत्रा, सोनिया कक्कड़, पूजा खुराना,साहिल खुराना, जे.के डावर, गगन चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, मंगत घई, विक्की गाबा, प्रेम बत्रा, सुमित, नीरज, सुमित राहुल मौजूद रहे।