Sunday, May 11

युवा कांग्रेस ने मानल श्रृंखला बना कर जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

लुधियाना,(संजय मिका)-ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के अध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगराओं पुल पर जलियांवाला बाग के शहीदों को मानव श्रंखला बना कर श्रद्धाजंलि दी।इस अवसर पर हांडा ने कार्यकताओं को शहीदों के सपनों का भारत निर्माण करने का संकल्प दिलाया।हांडा ने जलियांवाला बाग की घटना को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत ने आजादी की मांग कर रहे निर्दोष देशभक्तों पर गोलियों की बौछार कर सोचा था कि भारतीय लोग उनके आतंक के समक्ष घुटने टेक कर घरों में दुबक कर बैठ जाएगें। मगर उस खूनीकांड के बाद देशभक्तों के जज्बों में और जोश आ गया तथा लोगों ने सडक़ों पर उतर कर खुलेआम अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया।इस अवसर पर ज़िला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के उपाध्यक्ष चेतन थापर,यूथ कांग्रेस विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,यूथ कांग्रेस विधानसभा सेंट्रल के अध्यक्ष अवि मल्होत्रा,विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,महासचिव आकाश तिवारी,साहिल शर्मा,लखविंदर चौधरी,विक्रम निझावन,विजय हंस,विक्की वर्मा,रमन रमेश,पंकज भारती,पवन भोला,नितिन टंडन,गौतम सिद्धु,सिमु रैना,गिनी वालिया,बबलू कुमार,निखिल गाबा,सिमरनप्रीत सिंह,रमन चावला अपने साथियों सहित उपस्थित हुए.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com