- कथा के दौरान जिला भाजपा ट्रेड सैल के प्रधान हरकेश मित्तल नीरू मितल ने लिया महाराज से आशीर्वाद
लुधियाना,(संजय मिका)-सुख-दु:ख जीवन के दो अभिन्न अंग है जब सुख आता है तो हम प्रभु को भूल जाते है और दु:ख आने पर प्रभु को याद करने लगते है अगर प्रभु का आशीर्वाद पाना है तो सुख में भी प्रभु को मत भूले तभी जीवन सफल होगा।।उक्त शब्द डॉ संजय कृष्ण सलिल महाराज ने नूरवाला रोड स्थित विवेक धाम मंदिर में विवेक जागृति मिशन द्वारा स्वामी विवेक भारती की अध्यक्षता में करवाए जा रहे14 वे श्रीमद भागवत सप्ताह के अंतर्गत भक्तो का मार्ग दर्शन करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि नारी अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है। पत्नी बनकर आपकी सेवा करती है और अच्छे बुरे वक़्त मे आपका साथ देती है | इसलिए नारी का सम्मान करना चाहिए ! जहा नारी का सम्मान होता है वहा सुख समृदि बनी रहती है ! परन्तु आज के दौर मे नारी सुरक्षित नहीं है !इसलिए आज समाज की दुर्दशा हो रही है!कथा में मुख्य यजमान विजय गर्ग (हैप्पी) ने परिवार सहित श्री मद भागवत कथा का पूजन किया।कथा में मुख्य तिथि के रूप में जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल नीरू मित्तल ने भाग लेकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया! इस अवसर पर स्वामी समृति भारती, राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के प्रधान पवन शर्मा,रामानुज दास आदि मौजूद थे।