
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के सुंदर नगर स्तिथ आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो में बाला जी प्रोडक्शन की तरफ से ‘फैशन फेम सीजन 3’ के ऑडिशन करवाए गए।ऑडिशन में हर उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाया।ऑडिशन में जजमेंट की भूमिका आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो के डायरेक्टर सक्षम चावला, मॉडल अमन कोहली,एक्टर रोमिल शर्मा,मेकअप आर्टिस्ट मलिका अरोड़ा ने निभाई।शो डायरेक्टर रजनीश चोपड़ा ने बताया कि फैशन शो करवाने का मकसद यह है कि आज की युवा पीढ़ी को कला के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा पीढ़ी कला को समझकर उसमें आगे आए और अपना टैलेंट सब के सामने लेकर आए।आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि बाला जी प्रोडक्शन के रजनीश चोपड़ा द्वारा यह अच्छा प्रयास है जो आज कल युथ को कुछ कर देखने का मौका दे रहे है ताकि वो नशे जैसे गन्दे रास्ते पर न चल कर टैलेंट के रास्ते पर चल कर अपना हुनर दिखाए और फ़िल्म लाइन में अपना नाम कमाए।