Sunday, May 11

लुधियाना टीम को हरा अमृतसर हुआ वीनर

  • नोजवानो को खेलो के तरफ ध्यान देना चाहिए ना की नशो में  नरंजन कुमार जनागल                   

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- आई आई ए पंजाब चैप्टर की ओर से आर्किटेक्ट प्रीमियर क्रिकेट लीग 3 का आयोजन गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया । इस क्रि केट लीग में 4 टीमों ने भाग लिया । इसमें  लुधियाना , पटियाला , जालंधर और अमृतसर की टीमों ने भाग लिया ।आई आई ए पंजाब चैप्टर  के स्पोर्ट्स चेयरमैन निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच लुधियाना  और जालंधर के बीच खेला गया।   इस मैच में लुधियाना टीम विजेता रही । दूसरा मैच पटियाला और अमृतसर के टीमों के बीच खेला गया । इसमें अमृतसर टीम विजेता रही । तीसरा मैच पटियाला और जालंधर के बीच खेला गया ! इसमें पटियाला टीम विजेता रही । चौथा मैच लुधियाना और अमृतसर के बीच खेला गया ! इसमें अमृतसर टीम विजेता रही । यह मैच 12 – 12 ओवर के बीच खेला गया। इस मैच में लुधियाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 72 रन सात विकेट पर बनाए । अमृतसर की टीम ने 10 ओवर में 73 रन 2 विकेट पर बनाकर मैच जीत लिया । इसमें मैन ऑफ द मैच अमित सरीन को दिया गया । इसमें मैन ऑफ द सीरीज अमित सरीन को दिया गया । इस क्रिकेट लीग को  सैनी माइंस एंड मार्बल के मिस्टर लीलाधर सैनी और एस्सेल इंटरप्राइजेज ऐबको के मिस्टर अनुराग राठी की ओर से स्पॉन्सर किया गया ! इस अवसर पर आई आई ए लुधियाना सेंटर के चेयरमैन हरेंद्र बोपाराए , वेल्लूर एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी कपिल देव अरोड़ा , इकबाल सिद्धू , नीटा राय बलवीर बग्गा , हरदीप सिंह , सिमरन , निखिल , आलम ,  विवेक , रजनीश आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com