Sunday, May 11

मास्टर बेकर-2021 प्रतियोगिता का आयोजन,प्रतिभागियों ने केक बनाने में अपना टैलेंट दिखाया

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित होटल  इम्पीरियल में मास्टर बेकर-2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने यहां केक बनाने में अपना टैलेंट दिखाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आंचल सिद्धू और कुलदीप कौर की ओर से किया गया। इसमें लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, चंडीगढ़ और कानपुर से 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी केक के लिए बेस घर से ही तैयार करके लाए थे। प्रतियोगिता में उन्होंने केक को वास्तविक रूप देने के साथ प्रिजेट किया। इसके लिए हरेक को डेढ़ घंटे का समय दिया गया। इस दौरान जज की भूमिका शेफ वरिदर राणा, शेफ विश्वदीप बाली, शेफ ईशानी तलवार और शेफ नीलू कौड़ा ने निभाई। अनु जैन प्रथम और रूबी बालानी ने प्रतियोगिता द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं गौरू तूर को टेस्टी बाइट्स, सनमप्रीत कौर को क्रीमी क्रिएशन, कविराज को यंगेस्ट बेकर, टिना माटा को केक फेयरी और मेहक खैरा को केक ग्लोरी टाइटल से नवाजा गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com