Friday, May 9

सेवा कुंज सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में 180 लोगो ने लगवाई निशुल्क कोरोना वैक्सीन

  • भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन को मानव जीवन के लिए सुरक्षित : डिंपल राणा

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- सेवा कुंज सोसायटी की तरफ से स्थानीय शिवपुरी स्थित टूटीयां वाला मंदिर में कोरोना वैक्सीन का निशुल्क शिविर सोसायटी अध्यक्ष अनिल गोगना की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल के कुशल डाक्टरों की टीम ने 180 मरीजों को कोरोना वैक्सीन लगाकर विश्व स्तरीय बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतने का संदेश दिया। इससे पूर्व राजपूत कल्याण बोर्ड (पंजाब सरकार) के सदस्य डिंपल राणा ने विधिवत तौर पर वैक्सीन शिविर का उदघाटन किया। पंडित अजय वशिष्ठ जी ने पूजन कर विश्व से कोरोना महामारी के  खात्में की प्रार्थन प्रभु चरणों में की। राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य डिंपल राणा ने भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन को मानव जीवन के लिए सुरक्षित बताते हुए कहा कि वैक्सीन के साथ साथ पंजाब सरकार व स्वास्थय विशेषज्ञों की तरफ से निर्दारित नियमों की पालना कर अपना व अपनों का भविष्य सुरक्षित रखें। फिर से पांव पसार रहे कोरोना के वायरस से चिंतित डिंपल राणा ने बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंस को जरुरी बताते हुए कहा कि सावधानियां ही इस विश्व स्तरीय महामारी को हराने के लिए सरल व सुगम इलाज है। अनिल गोगना ने सिविल अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना को सीधे युद्ध में हराने लिए डाक्टरों व मैडिकल स्टाफ का विशेष योगदान है। इस अवसर पर नीरज नागपाल,कुलदीप शर्मा,मेशू सेखड़ी,गोबिल भल्ला,गगन शर्मा,संजीव राणा,अजय बहल, सौरव गोगना,साहिल सेखड़ी, साजन अरोड़ा, सूरज छाबड़ा  व मनु शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com