Thursday, May 15

रमनजीत लाली दीवान टोडर मल्ल सेवा रसोई में कर्मयोद्धा अवार्ड से सन्मानित

  • जनहित के लिए संघर्ष करने वाले योद्वाओं के साथ सदैव तत्पर है संगठन : प्रवीण डंग 

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-मानव सेवा के उद्देश्य से हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में शांति देवी धर्मशाला गांधी नगर स्थित दीवान टोडरमल सेवा रसोई के माध्यम से अगस्त 2020 से लोगों को भोजन थाली उपलब्ध करा कर मानव सेवा की एक मिसाल बन चुकी है और इसके साथ दीवान टोडर मल्ल के इतिहास से आज की युवा पीढ़ी को परिचित करवा कर अपने धर्म सेवा प्रति जागरूक करने का एक महान कार्य भी कर रही है। दीवान टोडर मल्ल सेवा रसोई में समाज सेवक नेता रमनजीत लाली अपने साथियों सुरिंदर सोनी,बांका चुम्बर,तीर्थ समरा,सोमनाथ बाली, के साथ दीवान टोडरमल्ल सेवा रसोई में पहुंच कर सेवा भावना से प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग द्वारा रमनजीत लाली को उनके जनहित प्रति निस्वार्थ सेवा भावना व् उनके अधिकारों के लिए किये संघर्ष के चलते उन्हें कर्मयोद्धा अवार्ड के साथ सन्मानित किया। इस अवसर पर प्रवीण डंग ने कहा कि रमनजीत लाली की समाज के प्रति की गई सेवा भावना अत्तुलनीय है और विशेषकर हल्का नार्थ में बन कर तैयार हो रहा बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन रमनजीत लाली के संघर्ष की देन है। उन्होंने कहा कि संगठन ने सदैव जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और भविष्य में भी करता रहेगा उन्होंने कहा कि संगठन जनहित के लिए संघर्ष करने वाले योद्वाओं के साथ सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर रमनजीत लाली ने कहा जाति सिर्फ दो ही है स्त्री और पुरष और धर्म सिर्फ एक है इंसानियत बाकी सब आज राजनितिक खेल बन चुका है और अपना स्वार्थ सिद्व करने के उद्देश्य में देश में जात-पात और धर्म के नाम पर मानवता को बांटने की कोशिश की जा रही है और प्रवक्ता प्रवीण डंग के नेतृत्व में संगठन द्वारा दीवान टोडरमल्ल सेवा रसोई के माध्यम से ऐसे असमाजिक और अमानवीय आसुरी शक्तियों को उचित जवाब दिया जा रहा है। इस अवसर पर भूपिंदर बंगा,अभी छाबड़ा,अशोक कुमार,कृष्ण डंग,लवली,मदनलाल डंग,उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com