- पुरे पंजाब से 4600 व् लुधियाना से 297 यूनिट रक्त किया एकत्रित
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव जी के 90 वें शहादत दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया।संस्था निफा (इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस) की तरफ से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत इस दिन देश भर में 1500 से ज़्यादा रक्त दान शिविर आयोजित किये गए उक्त जानकारी संस्था निफा के पंजाब महासचिव सच्चप्रीत खेहराबेट ने दी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु के दिशानिर्देशानुसार पंजाब प्रधान सर्बप्रीत सिंह की अध्यक्षता में लुधियाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुरे पंजाब से 4600 यूनिट रक्त व् उनके नेतृत्व में महानगर से 297 यूनिट रक्त एकत्रित कर शिदों को श्रद्धांजलि दी.लुधियाना में गुरुद्वारा सिंह सभा 32 सेक्टर,गुरुद्वारा शहीदां राहों रोड बस्ती जोधेवाल,जैन नगर वेलफेयर सोसाइटी राहों रोड,घुमार मंडी,मोहन देई हस्पताल,में कोर्डिनेटर हरप्रीत सिंह टोहरा,एडवोकेट गोपाल सिंह,मिल्खा सिंह,पुनीत कनौजिया व् निपुण की अध्यक्षता में रक्त शिविर लगाए गए।उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का शुभारम्भ देश के राष्ट्रपति ने ऑनलाइन किया। खेहराबेट ने कहा कि पूरे देश को जागरूक करने के लिए निफ़ा पूरे देश में 1000 से अधिक संस्थाएँ संवेदना अभियान के तहत एक जुट होकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। इस अवसर पर ब्लड कैंप में रक्तदान करने वाले दानी सज्जनों को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र दिए गए व् आये गणमान्य हरभजन सिंह डंग,गुरदीप सिंह गोशा,तरसेम सिंह भिंडर,योगेश हांडा,गोल्डी सभरवाल,सतिंदर सिंह बब्बल,कमल अरोड़ा,मनप्रीत कक्क्ड़,अमित सिंगला,मनु बग्गा,सन्नी बेदी,परम संदु,भरपूर सिंह का संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सन्मान किया गया।