Sunday, May 11

फेमस डिज़ाइनर ज्योति बांसल की लिखी किताब “मम्मा आई फाउंड ए फ्रेंड(एडिशन -2) का विमोचन

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना में रहने वाली फेमस डिज़ाइनर ज्योति बांसल ने अपनी लिखी किताब “मम्मा आई फाउंड ए फ्रेंड(एडिशन -2) का विमोचन किया।लुधियाना के कॉलेज रोड स्तिथ उनके स्टूडियो तनम डिज़ाइनर स्टूडियो में बुक लॉन्चिंग सेरेमनी में शहर के 30 के करीब बच्चे औऱ उनकी मम्मियों ने भी शिरकत की।जहाँ मम्मियों ने फैशन के नए स्टाइल पेश किए,वही बच्चों ने भी उन्हें फॉलो करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सेरेमनी में शिवानी अरोड़ा ने पुस्तक में लिखी कहानियों को सांझा किया,जो बच्चों को खूब पसंद आई।डिज़ाइनर ज्योति बांसल ने कहा कि यह पुस्तक 3 से 6 साल के बच्चों के लिए है।यह किताब उन्होंने इंग्लिश मीडियम में लिखी है जिसकी भाषा बहुत सरल है,ताकि बच्चों को जल्दी समझ आ सके।उन्होंने कहा कि इसका पहला एडिशन उन्होंने 2018 में लांच किया था।ज्योति बांसल ने कहा कि वह अपने बच्चों को कहानियां सुनाती है,उनके लिए कहानियां लिखती है।फिर ऐसे ही उनके मन मे आया कि क्यों न दूसरे बच्चों के लिए भी कहानियां लिखी जाए,वो भी उनके द्वारा लिखी कहनिया पढ़े।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com