- बिंदिया मदान को कुछ दिन पहले नारी शक्ति अवार्ड से किया था सम्मानित
लुधियाना (रिशव,आयुष)-के के सूरी के कार्यालय कल्याण नगर में समाज सेविका बिंदिया मदान के पहुंचने पर स्वागत किया गया धार्मिक गायक कुमार सजीव , ललित सूरी, संजय सूरी ,ममता रानी, के के सूरी ने कहा कुछ दिन पहले ही बिंदिया मदान को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया था हमे मान है ऐसी महिलाओं पर जो घर के साथ साथ समाज सेवा के लिए भी समय देती है बिंदिया मदान ने सबका धन्यवाद किया ।