Sunday, May 11

स्वर्णकार संघ लुधियाना रजिस्टर्ड द्वारा “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र”निर्माण के लिए 4,23,501.00 रूपया

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-स्वर्णकार संघ लुधियाना रजिस्टर्ड द्वारा “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र”(श्री राम मन्दिर, अयोध्या के) निर्माण के लिए  4,23,501.00 रूपया ( RUPEES FOUR LAKH TWENTY THREE THOUSAND FIVE HUNDRED ONE ONLY) स्वर्णकार और ज्वैलर्स भाईयो के सहयोग से एकत्रित राशी.लुधियाना नगर संचालक प्रमुख महावीर नाड़ीया  को दी गई। इस अवसर पर प्रिंस बब्बर तथा उनकी टीम के सदस्य बलजीत सिंह बब्बर, शिव भण्डारी, अजय शाह, मिकी ठाकुर , हैप्पी बब्बर,कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com