Sunday, May 11

पंजाबी अमेच्यर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 21 मार्च को लुधियाना में

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-पंजाबी अमेच्यर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन औरा जिम में किया गया।पंजाबी अमेच्यर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पंजाब के महासचिव मोनू सभरवाल एवं इंडियन बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के इण्डिया के एसोसिएट सेकेट्री नवनीत सिंह भी उपस्थित हुए।नवनीत सिंह ने बताया कि 21 मार्च रविवार को जालन्धर बाई पास स्तिथ अम्बेडकर भवन में जूनियर मिस्टर इण्डिया, मास्टर इण्डिया प्रतियोगिता करवाई जा रही है।मोनू सभरवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में औरतों की भी फ़िटनेस प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है।इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से प्रतिभागी शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि जूनियर  मिस्टर इण्डिया आईबीबीएफ के रूल एवं रेगुलेशन के मुताबिक जिनकी उम्र 21 साल से कम और मास्टर केटेगरी में 40 साल से ज्यादा उम्र के प्रतिभागी खेल सकेंगे।विशेष रूप से हैंडीकैप की भी प्रतियोगिता करवाई जाएगी।इस अवसर पर  जसबीर सिंह,अमरजीत सिंह,रघु राज शर्मा,किरणप्रीत सिंह,अशोक आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com