
- शिव संध्या व भंडारे में मन को स्तुष्टि ना मिलने पर हर वर्ष की तरह रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित किया भंडारा : बिट्टू गुंबर
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से महाशिवरात्रि पर्व पर भोले नाथ के विवाह की रिसैप्शन के रुप में आयोजित 13वां वार्षिक भंडारा लगाया गया । भंडारे का शुभारंभ भाजपा पंजाब कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी व वाइस चैयरमैन विनोद बांसल ने सयुक्त रूप से किया । भंडारे में 56 प्रकार के भोग भगवान भोले नाथ को अर्पित कर प्रसाद के रुप में संगत में वितरित किए गए । वही महिला विंग की ओर से समाज सेविका नदिनी गुप्ता की ओर से कोविड-19 के चलते हजारों मास्क व सैनैटाइज बांटे गए । सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने कहा शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से दुर्गा माता मंदिर में करवाई शिव संध्या व भंडारे में मन के स्तुष्टि ना मिलने पर आज हर वर्ष की तरह रेलवे स्टेशन के समीप गुरू गोबिद सिंह मार्किट में आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्तों को लंगर वितरित कर मन को स्तुष्टि मिली जो हर वर्ष यहां लंगर लगाने के बाद मिलती है । उन्होने कहा कि इसी जगह पर 13 वर्ष पूर्व कडी चावल का लंगर का शुभारंभ हुआ था जो अब भोले बाबा की कृपा से विशाल भंडारे के रूप में लगाया जाता है । सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,वाइस चैयरमैन विनोद बांसल,संरक्षक अश्वनी गर्ग,चैयरमैन अश्वनी त्रेहण,सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी,कमल शर्मा, रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,सोनू यादव ,प्रिंस नांरग,वरूण गुंबर,शिव मल्हौत्रा, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान ने भंडारे में विशेषतौर पर पधारे सीनीयर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्हौत्रा,शिव सेना पंजाब के चैयरमैन राजीव टंडन,संदीप गौरा थापर,ज्ञान स्थल मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण बजाज, गुरूद्वारा दूख निवारण साहिब से गुरप्रीत विंकल,अकाली दल उपाध्यक्ष विजय दानव,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी से नीरज वर्मा,हैप्पी कालड़ा,चद्रकांत चड्डा,बौवी मितल,चद्र कालड़़ा,गौतम सूद,मनी शीरा,राजेश हैप्पी,भाजपा नेता गौल्डी सभ्रवाल,इंसानियत एक धर्म से रोहित साहनी को स्मृति ंिचंह देकर सम्मानित किया ।