- विधायक राकेश पांडे,योगेश हांडा,दीपक हंस व कमल सिक्का ने दी बधाई
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-जिला यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) के अध्यक्ष योगेश हांडा ने संगठन में विस्तार करते हुए पार्टी के निष्ठावान परिवार से संबधित कार्यकर्ता व अंबेदकर एकता मिशन से जुड़े विजय हंस को यूथ कांग्रेस जिला इकाई का सचिव नियुक्त किया। वहीं गौतम सिद्धू को उतरी विधानसभा के महासचिव की जिम्मेंदारी सौंपी गई। विधायक राकेश पांडे,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा,प्रदेश कांग्रेस सचिव दीपक हंस, युवा कांग्रेसी नेता दुष्यंत पांडे और यूथ कांग्रेस विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी। विदायक राकेश पांडे ने युवा कांग्रेस को संगठन की नर्सरी बताते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस ने देश को हजारों राजनितिज्ञ प्रदान किए हैं। योगेश हांडा ने विजय हंस को बधाई देते हुए कहा कि हंस परिवार वर्षो से पार्टी के प्रति वफादार रहा है। उक्त परिवार की पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए विजय हंस को महत्वपूर्ण जिम्मेंवारी सौंपी गई है। दीपक हंस ने पार्टी नेतृत्व खासकर विधायक राकेश पांडे व योगेश हांडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजय हंस व गौतम सिद्धू पार्टी की बेहतरी के लिए दिन रात मेहनत कर पार्टी की नितियां घर-घर पंहुचा कर युवा वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ेगें। इस अवसर पर विक्रांत सिद्ध,पिन्नी हंस,शीतल आदिवंशी,अजय नाहर,राजीव सिद्ध, अनिल घई,सुशील घई, नवीन बगन,सन्नी हंस, शिव पासी,कर्ण सहोता,आकाश हंस,राज शर्मा,स्मीट बावा,गगन ओबराय,नितिन मल्हौत्रा,बब्लू मनचंदा,ललित,नवी सिंह,एडवोकेट अनमोल,दीपक बतरा,लव गिल,सोनी सिद्ध, दक्ष हंस,तेजपाल सिंह (राजू), प्रदीप शर्मा,बिरदी, दीपक सहोता,अश्वनी कन्नौजिया, विजय कुमार,सौरव ठाकुर भोला, शुभम वर्मा व गुरप्रीत विरदी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।