
- प्रसिद्ध धार्मिक गायक संदीप सूद ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना,(संजय मिका)-जय भगवती बारदाना क्लब (रजि) की तरफ से विशाल चोकी का आयोजन प्राचीन गऊशाला में श्री श्याम गोसाई जी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम और श्रद्धां पूर्वक किया गया जिससे प्रसिद्ध धार्मिक गायक संदीप सूद होशियारपुर वाले माँ भगवती का गुणगान किया श्री श्याम गोसाई जी ने माँ की ज्योति प्रचंड की और माँ की चुनरी अर्पण करने की रस्म विधायक डावर ने अदा की श्री गणेश बंधना करके माँ की चोकी की शुरुआत की गई इस अवसर पर विधायक सुरिन्दर डावर, श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी, शाम सुन्दर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर, पार्षद राकेश पराशर, पार्षद इन्द्र अग्रवाल,डॉ पवन मेहता, वन्नू वहल, बनवारी लाल राजस्थानी, विपन सूद काका ,जतिन्द्र नंदा, को क्लब के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रसिद्ध धार्मिक गायक के भजनो पर मदनलाल गुगलानी, गुलशन टक्कर, नरेश बब्बर ने झूम कर आपनी हाजिरी लगाई ।