Sunday, May 11

महाशिवरात्रि के महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के कोषाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओ के साथ अनगिनत भंडारा कार्यक्रमों में उपस्थित रहे

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-महाशिवरात्रि के महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के कोषाध्यक्ष एवं सेंट्रल हल्का लुधियाना के इंचार्ज श्री गुरुदेव शर्मा देबी जी आज लगभग पूरे हल्के में अपने कार्यकर्ताओ के साथ अनगिनत भंडारा कार्यक्रमों में उपस्थित रहे, जिसमें से विशेष तौर पर बाजवा नगर में स्थित शिव मंदिर में जिला अध्यक्ष  पुष्पेंद्र सिंघल , राम गुप्ता , यशपाल चौधरी  ,पंकज जैन  एवम् सभी कार्यकर्ताओं के साथ लंगर वितरण किया, वहीं दूसरी और शिवजी नगर वार्ड नंबर 57 में युवा नेता ईशान कपूर द्वारा करवाए गए लंगर वितरण समारोह में  अनिल कपूर, सनी कपूर , राजकुमार गोरा , हिमांशु जिंदल , अमित सचदेवा , शिंदरपाल , साहिल अरोड़ा, दीपक धीर , दीपक , चेतन , हनी , तरुण ,मोहित , जतिन , देव अरोड़ा , पारुल , सहित शिव भक्तों द्वारा भगवान भोले शंकर का गुणगान करते हुए जय शिव शंकर के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com