Monday, December 8

शायद मेरे बाबा को ख्याल आया है इसलिए बाबा ने हमें कीर्तन में बुलाया है .. पर झूमे भक्तजन

लुधियाना (संजय मिंका) तू किरपा कर बाबा , कीर्तन करवाऊंगा …, दरबार अनोखा , सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी …, देर न करो न करो इंतजार श्याम जी के चरणों से कर ले तू प्यार …, शायद मेरे बाबा को ख्याल  आया है इसलिए बाबा ने हमें कीर्तन में बुलाया है और जिसकी चौखट पे झुकता ये संसार है उस चौखट के हम सेवादार हैं आदि भजनों पर भक्तजन मस्ती में झूम रहे थे और पूरा माहौल खाटूमय जैसा प्रतीत हो रहा था मौका था चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम  सालासर मंदिर में ट्रस्टी प्रदीप मित्तल , संदीप अग्रवाल , एल.आर.मित्तल और अनिल मित्तल की अध्यक्षता में करवाए हरिनाम संकीर्तन का । जिसमे भूमिका मनुजा मोहाली द्वारा बाबा श्याम का कीर्तन किया जा रहा था । सर्वप्रथम आचार्य दीपक पाण्डेय , पंडित संदीप कुमार मिश्रा , पंडित राज तिवारी एवं पंडित केशव उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्याम बाबा को पुष्पमालाएं अर्पित की गई । इस मौके ट्रस्ट  सदस्यों व एल.आर.मित्तल द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया । इस संकीर्तन में बाबा का अलौकिक श्रृंगार एच. एन सिंगल , आशीष मिश्रा अल्का मिश्रा परिवार द्वारा किया गया । इस संकीर्तन में बाबा श्याम की आरती उपरांत कपूर परिवार की ओर से प्रशाद वितरित किया गया । इस मौके प्रदीप मित्तल ने कहा कि साप्ताहिक संकीर्तन में बाबा श्याम के दर्शन पाने हेतु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है । बाबा के दर पर वही आते हैं जिन्हें बाबा आपने दर बुलाते हैं । इस मौके विजय गोयल , के के गर्ग , अभिषेक गुप्ता , हरीश गर्ग , मुनीश बाजारी , संदीप गोयल , अतुल वालिया , चंद्रेश भारद्वाज , नरेश अग्रवाल , अमित बांसल , नितिन गर्ग , जय भगवान गोयल , रजत गोयल , पार्षद निधि गुप्ता और संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com