Thursday, December 25

लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन उत्सव की शुरुआत आज से, प्रसिद्ध संत श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज आज से बहाएंगे भक्ति रस की गंगा

  • एंसल एस्टेट के एस एस खुराना को दिया विशेष निमंत्रण 

लुधियाना (संजय मिंका )- सिविल लाइन स्थित श्री सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में 38 दिवसीय महा संकीर्तन की शुरुवात आज शनिवार से।बता दे श्री दंडी स्वामी महाराज जी के शुभ आशीर्वाद से सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी ट्रस्ट, सेवा परिकर और श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल (सेवक सिद्धपीठ) की ओर से 75वें श्री हरिनाम संकीर्तन एवं गौलोकवासी पंडित श्री जगदीश चंद्र कोमल जी महाराज के 25वें वरदान दिवस के पावन अवसर पर पंडित राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में इस बार 8 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजन श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।महा संकीर्तन की शुरुवात में भारत वर्ष में प्रसिद्ध श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री धाम वृंदावन से पधार कर मंगल प्रवचनों से शुभारंभ करेंगे।उत्सव की तैयारिया संपूर्ण रूप से संपन्न हो चुकी है। पूरे मंदिर को और आसपास के एरिए को रंग बिरंगी लाइटों से रंगदार फूलों से सजाया गया है। प्रशासनिक तैयारिया भी पूर्ण रूप से की गई है।बता दे यह महा संकीर्तन लगातार एक महीने से अधिक समय तक चलेगा। जो कि पंजाब में पहली बार श्री दंडी स्वामी मंदिर में हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के विश्वविख्यात संत, कथा वाचक और संकीर्तनकर्ता पधार रहे है। जो अपनी अमृतमयी वाणी से भक्तों को कृतार्थ करेंगे। इस महासंकीर्तन में शामिल होने के लिए शहर के संत समाज और गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिया गया।इसके साथ एंसल एस्टेट के एस एस खुराना, पार्षद सन्नी भल्ला,एडीसीपी गुरप्रीत पुरेवाल और एसीपी गुरुदेव सिंह को भी विशेष निमंत्रण दिया गया।। पंडित राज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा यह उत्सव।इसके साथ समापन पर श्री राम कथा का विशेष आयोजन 5 दिसम्बर से 13 दिसम्बर को श्री गौर दास जी महाराज द्वारा किया जाएगा। इसके साथ महामहोत्सव का समापन 15 दिसम्बर को होगा। इस दिन संक्रांति उत्सव,वरदान दिवस और सफला एकादशी का महा प्रसाद भंडारा होगा। इस आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुगम व्यवस्था के लिए निर्णय लेते हुए आज,कल और 13 नवंबर को श्री दंडी स्वामी चौक की एक साइड की सडक़ बंद रखने का निर्णय लिया है।इसके साथ जो भी श्रद्धालु इन तीन तारीखों को मंदिर आ रहे हैं, उनके वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था आर्य कॉलेज फॉर बॉयस के ग्राउंड में की गई है।भक्तजन अपने वाहन इसी स्थान पर पार्क करके ई- रिक्शा में मंदिर तक आ सकते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com