Thursday, December 4

श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया

लुधियाना (संजय मिंका) किदवई नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता रानी की चौकी का आयोजन मंदिर कमेटी के सुदर्शन गोसाई , विनोद गोयल , सुभाष माटा और हरनारायण गर्ग की अध्यक्षता में किया गया | इस माता रानी की चौकी का शुभारम्भ मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों दवारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया गया | जिसमें सर्वप्रथम पंडित बैकुंठ भारद्वाज , पंडित विकास भट्ट , पंडित सुशील तिवारी और पंडित रवि द्वारा मंत्रोच्चरण के साथ पूजन करवाया गया | इस मौके माता रानी के भजनों का गुणगान वंजारा योगी एंड पार्टी द्वारा किया गया | इस चौकी में भजन गायक वंजारा जोगी ने भजन रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे , हारा हु बाबा पर तुझ पे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है गाकर श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस चौकी में आये हुए सभी भक्तों को मंदिर कमेटी द्वारा सन्मानित भी किया गया | चौकी की समाप्ति पर माता रानी की आरती की गयी और भोग लगाया किया | तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट की ओर से आये हुए सभी भगतों के लिए भंडारे का आजोजन भी किया गया | इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं , अध्यक्ष विनोद गोयल , संरक्षक सुभाष माटा , हरनारायण गर्ग , लक्ष्मी नारायण गोयल , उपाध्यक्ष आशीष गर्ग , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता , महासचिव महेश गोयल , सचिव पूर्ण चंद , गौरव गुप्ता  , सतीश कुमार अग्रवाल , गिरीश गुप्ता , भगवान दास गोयल , मनोज तायल , अभिषेक गर्ग , मुकेश गोयल , अनिल गोयल , मुकेश मित्तल , गगन आहूजा , राजीव गोयल , संदीप गोयल , जगमोहन सिंगला , राहुल तायल , मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , राज गर्ग , पूजा मक्कड़ , मीरा अग्रवाल , ममता तायल , कांता शर्मा , गीता , रेनू सिंगला , पूनम तायल , आयुष तायल , पूनम गुप्ता , प्रेम गोयल , हर्ष मिगलानी , अशोक गुप्ता , संजीव क्वात्रा , अमित सिंगला , संजीव घई , नविता घई , सीमा मल्होत्रा और अश्वनी मल्होत्रा आदि भी उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com