Sunday, August 31

श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ने 140 महिलाओं को राशन वितरित किया 

लुधियाना (संजय मिंका) श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से 293 वां राशन वितरण समारोह का आयोजन किदवई नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में चेयरमैन सुदर्शन गोसाई और हरनारायण गर्ग की अध्यक्षता में किया गया । इस राशन वितरण समारोह में समाज सेवक अश्वनी गर्ग और भूषण गोरा मुख्या रूप से उपस्थित हुए | इस मौके आये हुए सभी मुख्या अतिथियों को सन्मानित भी किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ भजन गायक तरुण अबरोल द्वारा भजनों के साथ किया गया | इस मौके 140 महिलाओं को राशन की समाग्री दी गयी । इस मौके समाज सेवक अश्वनी गर्ग और भूषण गोरा ने कहा कि भगवान ऐसे ही हमारे परिवार से यह सेवा के कार्य आगे भी करवाते रहे । इस राशन वितरण में आज के लंगर की सेवा जगमोहन और अमित सिंगला परिवार द्वारा की गई । इस मौके चेयरमैन सुदर्शन गोसाई और हरनारायण गर्ग ने कहा कि यह सभी सेवा के कार्य आप लोगों के सहयोग से ही किये जा रहे है। जरूरतमंदों की सेवा करने से मन को आत्मिक शांति मिलती है। इस मौके चेयरमैन सुदर्शन  गोसाई, सुभाष माटा , हर नारायण गर्ग , लक्ष्मी नारायण गोयल , विनोद गोयल , आशीष गर्ग , महेश गोयल , सुरेंद्र गुप्ता , गौरव गुप्ता ,पूर्ण चंद , रवि अग्रवाल , आयुष तायल , चिरंजी लाल , सरदार गुरमीत बिट्टू , सोहम , पंडित विकास भट्ट , पंडित वैकुंठ भारद्वाज और पंडित रवि आदि मौजूद हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com