Sunday, August 24

श्री शिव शक्ति मंदिर कमेटी की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव के लिए किया गया मीटिंग का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका) श्री शिव शक्ति मन्दिर, किदवई नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों संबंधी बैठक का आयोजन प्रधान विनोद गोयल की अध्यक्षता में किया गया । यह बैठक मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं , अध्यक्ष विनोद गोयल , संरक्षक सुभाष माटा , हरनारायण गर्ग , लक्ष्मी नारायण गोयल , सतीश जिंदल , उपाध्यक्ष आशीष गर्ग , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता , महासचिव महेश गोयल , सचिव पूर्ण चंद , गौरव गुप्ता , महिला मंडल की सदस्यों और भक्तों की संयुक्त रूप से की गई । उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए शहर के सभी राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे है । इस मौके प्रधान विनोद गोयल व संरक्षक हरनारायण गर्ग ने बताया कि 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । मंदिर में हो रही तैयारियों को देखकर भक्तों में उत्सव के लिए बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है । इस मौके उपाध्यक्ष आशीष गर्ग और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उत्सव में दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की साध्वी सुश्री गरिमा भारती द्वारा संकीर्तन किया जाएगा । इस मौके महासचिव महेश गोयल , सचिव पूर्ण चंद और गौरव गुप्ता ने बताया कि मंदिर को रंग बिरंगी लाईटो से सजाया जा रहा है । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में बनी रंगोली , फूलों की सजावट , भगवान की पौशाक व झूला आकर्षण का केंद्र होगा । इस अवसर पर अमित बांसल , अमित सिगंला, मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , पूजा मक्कड़ , रेणु सिंगला , शालू बांसल , पूजा मक्कड़ , नीना , सीमा मल्होत्रा , बाला , रजनी , रेखा सूद , ममता नंदा , संध्या शर्मा आदि भी बैठक में शामिल हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com