Friday, August 8

श्री शिव शक्ति मंदिर में पुत्रदा एकादशी पर श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया | 

  • सारे जगत में ढूंढ लिया मेरे श्याम जैसा दिलदार नहीं जो मांगू यहां मिल जाता है मिलता न है और कही  ——-

लुधियाना (संजय मिंका) किदवई नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में पुत्रदा एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया | इस संकीर्तन में सर्वप्रथम पंडित बैकुंठ भारद्वाज , पंडित विकास भट्ट , पंडित सुशील और पंडित रवि ने मंत्रोच्चरण के साथ सेवा परिवार देसराज गर्ग , दीपिका गर्ग , अंशुल गर्ग , तमन्ना गर्ग , डॉक्टर अनामिका गर्ग , दित्या गर्ग , हरि ओम गर्ग , प्रशोतम दास , भाजपा नेता प्रवीण बांसल , आर के बांसल और वरुण गर्ग से पूजन करवाया गया | इस मौके संकीर्तन में भजन गायक हेमंत अग्रवाल और पवन बांसल ने अपने मधुर भजनों से आये हुये भक्तों को भाव विभोर कर दिया | इस मौके भजन गायक हेमंत अग्रवाल ने भजन बिन पानी के नाव दे रहा है वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है , जितने सेठ जहाँ पर मौज उड़ाते है उनसे पूछो कहाँ से होकर आते है आदि भजनों का गायन कर श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया | श्री श्याम बाबा की आरती और बाला जी की आरती के साथ संकीर्तन को विश्राम दिया गया | श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए | तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट की ओर से आये हुए सभी भगतों के लिए भंडारे का आजोजन भी किया गया | इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं , अध्यक्ष विनोद गोयल , संरक्षक सुभाष माटा , हरनारायण गर्ग , लक्ष्मी नारायण गोयल , सतीश जिंदल , उपाध्यक्ष आशीष गर्ग , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता , महासचिव महेश गोयल , सचिव पूर्ण चंद और गौरव गुप्ता द्वारा आये हुए अतिथियों को पटका पहना कर सन्मानित किया गया | इस अवसर पर अमित सिंगला , जगमोहन सिंगला , एडवोकेट जतिंद्र खुराना , अशोक गुप्ता , पवन अग्रवाल , पवन गोयल , भगवान दास गोयल , मुकेश मित्तल , पुनीत जालान , राज गर्ग , मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , रेनू सिंगला , जया गुप्ता , पूनम गुप्ता और पूजा मक्कड़ आदि उपस्थित हुए | 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com