Friday, August 8

दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से किया गया सातवीं निशान यात्रा का आयोजन ! 

लुधियाना (संजय मिंका) दीवाने खाटू वाले सेवा समिति के अध्यक्ष राम पलटा और श्याम पलटा की ओर से सावन मास की पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर किया गया | यह निशान यात्रा खन्ना के बाईपास से शुरू होकर खाटू धाम खन्ना में जाकर समाप्त हुई | इस निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में खाटू श्याम के भगत हाथों में खाटू श्याम बाबा का ध्वज लेकर पैदल भजन कीर्तन करते हुये साथ चल रहे थे | इसमें खाटू श्याम के भजनों का गुणगान भजन गायक कोमल यादव ने किया | इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम पलटा , प्रधान श्याम पलटा , महासचिव विशांत जिंदल , संयुक्त सचिव सतिंदर सिंह , वित्त सचिव ओंकार सिंह कलसी , मीडिया सचिव धनराज कुमार , कार्यकारी सदस्य सुरिन्द्र कुमार , दविंदर कुमार भल्ला , रुपिंदर सिंह , मिथिलेश कुमार , कमल गोड , पंकज भारद्वाज , किशन खत्री , सुरिंद्र डाबी , सुनील कक्कड़ , रोहित गहलोत उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com