Thursday, July 17

यज्ञ से निकलने वाले धुएं से तन और मन पवित्र होता है :  विनोद गोयल

लुधियाना (संजय मिंका) श्री शिव शक्ति मंदिर किदवई नगर में संक्रांति पर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम पंडित बैकुंठ भारद्वाज , पंडित विकास भट्ट , पंडित सुशील तिवारी और पंडित रवि ने मंत्र उच्चारण किया और श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों व अन्य भक्तों ने आहुतियां डाली । इस मौके पर श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ  ट्रस्ट के प्रधान विनोद गोयल ने सभी को श्रावण माह की संक्रांति की बधाई दी । उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रत्येक संक्रांति पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है । उन्होंने कहा कि यज्ञ जीव को मानसिक शांत प्रदान करने का काम करता है । यज्ञ से निकलने वाले धुंए से तन और मन पवित्र होता है । इस अवसर पर शिखा गोयल , सुभाष माटा , सुरेंद्र गुप्ता , पूर्ण चंद , गौरव गुप्ता , अनिल गोयल , राकेश शर्मा , सोनू क्वात्रा , नवरत्न सोनी , पुष्पा बत्ता और कांता आदि मौजूद थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com