- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में लगे कैंप में बच्चों ने उठाया लाभ ।
लुधियाना (संजय मिंका) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान के दिशा निर्देश पर आज वार्ड न.2 में जिला भाजपा कल्चर एंड स्पोर्ट्स सैल के अध्यक्ष अनिल मित्तल की अध्यक्षता में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल संन्यास नगर नूरवाला रोड में आधार कार्ड और जन धन योजना आदि का कैंप लगाया गया । जिसमें 80 बच्चों के नए आधार कार्ड के साथ कुछ बच्चों के आधार कार्ड अपडेट किए गए । इसी के साथ जन धन योजना के अंतर्गत 15 बच्चों के जीरो बैलेंस पर खाते खोले गए । इस मौके अनिल मित्तल ने कहा कि ये उनकी ओर से 75 वा कैंप है । अब हर सप्ताह वार्ड के अलग अलग स्कूलों में ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे । ताकि जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने उनके आधार कार्ड बन सके ।मित्तल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं की वजह से हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान आ गई है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे है । इस कैंप में स्कूल प्रिंसिपल सर्वेश शर्मा , रवि कुमार , प्रवीण सगों और रोहित गुप्ता ने विशेष योगदान दिया