- सामाजिक, धार्मिक, राजनितिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने फूल मालाएं अर्पित कर किया नमन
लुधियाना(संजय मिंका )शहीद सुखदेव थापर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय नौघरा स्थित जन्म स्थली पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। जन्म दिवस को सर्मपित रक्तदान शिविर में 189 लोगो ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम शहीद के वंशज अशोक थापर ने ट्रस्ट सदस्यों सहित शहीद सुखदेव जी की प्रतिमा को पंचअमृत से अभिषेक कर फूल मालाएं अर्पित की।पंचामृत स्नान के उपरांत सामाजिक, धार्मिक,राजनितिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने महंत नारायण पुरी,महंत गौरव बावा,पंडित दीपक वशिष्ठ,पंडित रोहतास शर्मा जी की उपस्थिति में हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर शहीद सुखदेव थापर को याद किया। शोधकर्ता डा. प्रदीप शहीद सुखदेव जी जीवन गाथा प्रस्तुत कयुवा वर्ग को उनके जीवन के मुख्य बिंदुओ से अवगत करवाया।डा. रमेश मंसूरा वाले जरुरतमंदो की आंखो की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी जिनका मोतिया आंखों में है उनका फ्री इलाज उनके अस्पताल में किया जाएगा।आयुवेदा विशेषज्ञ डा.मोहनदीप कौर व डा. अजय शर्मा निप्पी ने सर्वाकिल,माइग्रेन स्काइटका पेन, डिस्क जैसी अन्य बीमारियो का इलाज किया।शहीद के वंशज अशोक थापर ने शहीद सुखदेव के जन्म दिवस पर सम्मिलत हुए गणमान्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से जन्म दिवस की उपेक्षा करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सता पक्ष से संबधित मुख्यमंत्री, कैबिनट मंत्रियो, विधायको सहित डिप्टी कमिश्नर की तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित न करना शहीद का अपमान है।शहीद ए आजम भगत सिंह को आदर्श मानने वाली आम आदमी पार्टी शहीद ए आजम भगत सिंह की तस्वीर हर सरकारी कार्यलय में लगाकर वोट तो बटोरती है। मगर भगत सिंह के साथ शहादत देने वाले शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली पर नतमस्तक होने के लिए उक्त लोगो के पास समय तक नहीं है।शहीदों के नाम पर राजनितिक रोटियां सेंकने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने तीन वर्ष के शासनकाल में शहीद की जन्म स्थली पर एक बार भी नहीं आए।जबकि बुधवार को भी मुख्यमंत्री जन्म स्थली से कुछ सौ मीटर की दूरी पर कार्यक्रम लौट गए।ट्रस्ट के युवा प्रमुख प्रचारक त्रिभुवन थापर ने संवेदना ट्रस्ट व खत्री महासभा पंजाब के पदाधिक्कारियो व गणमान्य अतिथियो को सिरोपे व शहीद सुखदेव की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।इस मौके अजय जैन और जसप्रीत ने सहयोग किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरिन्द्र डाबर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवाड़,पूर्व पार्षद ममता आशू,राशि अग्रवाल,सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, भाजपा नेता गुरदेव शर्मा देबी, सुभाष डाबर,भाजपा से राकेश कपूर,मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, नगर निगम में नेता विपक्ष शाम सुन्दर मल्हौत्रा,कांग्रेस नेता के के बावा,अकाली दल उम्मीदवार परोपकार सिंह घूमन,संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव योगेश हांडा,न्यू यंग फाइव स्टार क्लब से राजेश जैन बॉबी,पार्षद अमन बग्गा,पार्षद अरुण शर्मा,पार्षद नीरज आहूजा बूटा,रवि बतरा,पाली सहजपाल,प्रिंस बब्बर,अनिल मितल,कपिल जुनेजा,प्रमोद थापर,राकेश कुमार,सुरज ग्रोवर,सोनू भारद्वाज,रितु जोहर,राकेश बजाज,अभय कपूर,दिनेश मरवाहा,अनिल पार्थी,राजीव कतना,शिव सेना नेता हरकीरत सिंह खुराना सहित अन्य भी उपस्थित रहे।