Friday, May 9

श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 42 वा मूर्ति स्थापना दिवस का दूसरे दिन का समारोह हुआ संपन्न !

लुधियाना (संजय मिंका) श्री शिव शक्ति मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट , किदवई नगर का 42 वा मूर्ति स्थापना दिवस 6 दिवसीय समारोह का दूसरे दिन का समारोह हुआ संपन्न । यह समारोह   मन्दिर ट्रस्ट के चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं एवं अध्यक्ष विनोद गोयल की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है । इस मौके मंदिर की महिला मंडली द्वारा संकीर्तन भी किया गया ! यह पूजन पंडित बैकुंठ भारद्वाज , पंडित विकास भट्ट और पंडित रवि द्वारा विधिपूर्वक करवाया गया ! इस मौके अध्यक्ष विनोद गोयल और हरनारायण गर्ग ने बताया कि यह समारोह 11 मई तक मनाया जायेगा ! इसमें प्रातःकालीन पूजा 10 मई तक हर रोज सुबह 8 : 30 बजे अलग अलग परिवारों द्वारा की जायेगी ! 11 मई को सुबह हवन और कंजक पूजन किया जायेगा ! 10 मई को भजन रासलीला वृन्दावन से आए पवन गोदियाल और कविता गोदियाल द्वारा किया जायेगा ! इस समारोह में द्वितीय दिवस की पूजा पवन बांसल , अंजू बांसल , सुमित बांसल , आंचल बांसल , राकेश गोयल , नंदनी गोयल , मनोहर लाल मदान , राज कुमारी मदान , हरीश मदान , सुदर्शन मदान , श्याम सुंदर मदान , अजय सिंगला , सुमन सिंगला , केशव सिंगला , राकेश शर्मा , जया शर्मा , धर्मेंद्र चौहान , कुसुम , ममता नंदा , डॉक्टर एम के कपूर परिवार द्वारा करवाई गई !  इस अवसर पर चेयरमैन सुदर्शन गोसाईं , अध्यक्ष विनोद गोयल , संरक्षक सुभाष माटा , हरनारायण गर्ग , लक्ष्मी  नारायण गोयल , उपाध्यक्ष आशीष गर्ग , महासचिव महेश गोयल , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता , सचिव पूर्ण चंद , सचिव गौरव गुप्ता द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।   इस अवसर पर अनिल गोयल , अमित सिगंला , जगमोहन सिंगला , धर्मवीर अरोड़ा , मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , प्रेमलता , पूजा मक्कड़ , रजनी , गीता , कांता , बाला , पिंकी , जनक , पुष्पा बत्ता , सीमा , ललिता , बेबी , पंडित बैकुंठ भारद्वाज , पंडित विकास भट्ट और पंडित रवि उपस्थित थे ! 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com