Friday, May 9

पहलगाम घटना के विरोध में  पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस

लुधियाना (संजय मिंका) पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के कत्लेआम के विरोध में आज पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा, ज़िला सचिव आयुष अग्रवाल और भाजपा नेता हरकेश मित्तल की अगुवाई में समूह व्यापारी ने काली पट्टियां बांधकर काला दिवस मनाया और प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि जिन आतंकियों ने धर्म के नाम पर लोगों को पहचान कर उनका कत्लेआम किया है, जिसमे 26 निर्दोष हिंदुओं की जान गई, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर उनका भी वही हाल करे जो उन्होंने ने भारतीयों का किया। इन व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है क्योंकि इस आतंकवादी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है, जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है। इन व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि भारत जो पाकिस्तान के साथ ₹30-₹40 हज़ार करोड़ रुपये का ट्रेड करता था , अब समूह व्यापारी पाकिस्तान का बॉयकॉट करता जय। यह समय सियासी रोटियां सेकने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना के खिलाफ एकजुट है । आज पूरा विश्व भारत के साथ आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है। इन व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि इस बार पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए जिसके कारण भारतीय बच्चों के दिलों में धर्म के नाम पर डर फैलाया जा रहा है। इस अवसर पर देविंदर जॉली, जगदीश सदाना, विजय चोपड़ा, राजेश सबलोक, विनोद कुमार, मनीष कुमार , सौरव , पवन मल्होत्रा और अन्य व्यापारी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com