Saturday, May 10

भक्त लोग दूर दूर से श्याम बाबा के चरणों में  हाजिरी लगा अपनी झोलिया खुशियों से भर रहे हैं -अनिल मित्तल

  • श्याम संकीर्तन में बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

लुधिआना (संजय मिंका) चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा हर सप्ताह बढ़ रहा है।भक्त लोग दूर दूर से श्याम बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाने हेतु मंदिर के साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन में आते है और अपनी झोलिया खुशियों से भर ले जाते हैं।उक्त शब्द  ट्रस्टी प्रदीप मित्तल ,संदीप अग्रवाल, एल.आर.मित्तल,अनिल मित्तल ने श्याम बाबा  के दरबार में भजनों की मस्ती में झूमते हुए कहे । संकीर्तन में विशेष रूप से हर्षा सचदेवा पटियाला  वालो द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया।सर्वप्रथम पंडित  ममराज शर्मा ने  मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का पूजन किया।मुख्य यजमान ट्रस्ट के सभी सदस्यों की ओर से बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।संकीर्तन में  देशी विदेशी फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया।जो कि देखने योग्य था।हर्ष सचदेवा  द्वारा गाए भजन तेरे दरबार में बाबा खुशी मिलती है””आदि भजनों से भक्तजन भाव विभोर होकर नाचने लगे।इस मौके हरीश गर्ग, अभिषेक गुप्ता, विनोद गोयल, मनीष बाजरी, चंदेश्वर भारद्वाज, संजय अग्रवाल, सुनील गोयल, अतुल वालिया, संदीप गोयल,नीपम बांसल,विनय कुमार, के.के.गर्ग,विजय कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग,प्रदीप यादव, बाल कृष्ण शर्मा,राज नंद गुप्ता,यशपाल गुप्ता,अनिल गोयल,नीरज गुप्ता,विजय भल्ला,बलराज शर्मा,धीरज सिंगला,रवि गोयल,हर नारायण गर्ग,एच.एल.सिंगल,अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com