Friday, May 9

लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन,लोगो को खूब हंसाया, इमोशनल भी किया

लुधियाना (संजय मिंका )गुरु नानक देव भवन में बैठे दर्शक रविवार रात को हंस-हंसकर लोटपोट हुए और इमोशनल भी हुए। लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन किया गया। वैसे तो इस कहानी में चार करैक्टर सुरिंदर खुराना, उसकी बेटी कनक, लिविंग पार्टनर कविता व मैनजर नीरव पर आधारित है लेकिन यह पूरी कहानी एक बाप-बेटी के आसपास ही घूमती है। सुरिंदर खुराना उर्फ सूरी साहब की भूमिका में महेश ठाकुर कुछ वजहों से अपनी पत्नी व बेटी से दूर होकर मुंबई पहुंच जाते हैं। वहां वह शुरुआत में स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं लेकिन बाद में स्क्रिप्ट एडीटर बन जाते हैं। इस बीच एक दिन उनको बेटी कनक उनके पास मुंबई पहुंच जाती है, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश करती है लेकिन उसे एक कॉमेडी शो कॉमेडी का बाप कौन में काम मिल जाता है, जिसमें उसे सुरिंदर खुराना को अपना साथ देने के लिए मनाना पड़ता है। सुरिंदर पहले तो मना करते हैं लेकिन बाद में बेटी की ओर से भावात्मक तर्कों के आगे घुटने टेक देते हैं और बाप-बेटी शो में एक साथ काम करते हैं। इस पूरी स्टोरी को इस तरह से मंचित किया गया कि दर्शक कॉमडी और इमोशन के सागर में गोते लगाते रहे। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी टीपीएस नागपाल,कोका कोला के वाइस प्रेजीडेंट एसएल वर्मा, फिनडोक के ईडी-नितिन साही, इनवास्टसैट पीएमएस के रजनीश गर्ग,आयुष जैन,आंसल एस्टेट के एमडी एसएस खुराना, लुधियांना सांस्कृतिक समागम के जनरल सैक्रेटरी एसके राम् ज्वाइंट जनरल सैक्रेटरी गौरव सहगल समेत कई गणमान्य शिख्सयतें इस कॉमेडी शो के दौरान उपस्थित रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com