लुधियाना (संजय मिंका) खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी , समस्त श्याम प्रेमी एवं दीवाने खाटू वाले सेवा समिति के सभी सदस्यों दीवाने खाटू वाले सेवा समिति के सभी सेवादारो की ओर से 23 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन इस्लाम गंज स्थित खाटू धाम वैष्णो मंदिर हाथी वाला में किया गया ! इसका शुभारंभ पंडित महेश तिवारी द्वारा मुख्या यजमान मीणा चौधरी , विकास चौधरी और दीक्षा चौधरी ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया ! इस भजन संध्या में खाटू श्याम के भजनों का गुणगान वरुण अग्रवाल रायकोट , हेमंत अग्रवाल लुधियाना और कोमल यादव लुधियाना वालों ने किया ! इसमें भजन गायक वरुण अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल ने भजन हारा हु बाबा पर तुझ पे भरोसा है जीतेगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया ! इस मौके मंदिर कमेटी और दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सम्मानित भी किया गया ! खाटू श्याम की आरती के बाद भजन संध्या को विश्राम दिया गया ! सभी सदस्यों की ओर से लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर प्रधान जसबीर सिंह कालड़ा , उप प्रधान श्याम सुंदर कक्कड़ , जगदीश सहगल , अशोक मग्गू , उत्तम राठौर , राम पलटा , श्याम पलटा , विशांत जिंदल , सुरिंदर डाबी , किशन खत्री , ओंकार कलसी , सतिंदर बजाज , राजू कुमार , सुनील कक्कड़ और दविंदर भल्ला आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
श्री शिव शक्ति मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 42 वा मूर्ति स्थापना दिवस का दूसरे दिन का समारोह हुआ संपन्न !
-
भक्त लोग दूर दूर से श्याम बाबा के चरणों में हाजिरी लगा अपनी झोलिया खुशियों से भर रहे हैं -अनिल मित्तल
-
गोयल परिवार की ओर से खाटू श्याम और सालासर बाला जी के दर्शनों के लिए तीसरी बस यात्रा ले जाई गई