Friday, May 9

फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की नई चेयरपर्सन बनी श्वेता जिंदल

लुधियाना (संजय मिंका ) फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन ऐआईपीएल में किया। जिसमें फ्लो की कोर कमेटी सदस्याएं शामिल रही। इस दिन सेशन 2025-26 के लिए चयनित फिक्की फ्लो की नई चेयरपर्सन श्वेता जिंदल ने चार्ज संभाला। पूर्व चेयरपर्सन अनामिका घई ने नई चेयरपर्सन श्वेता जिंदल का स्वागत किया।इसके साथ नई चेयरपर्सन श्वेता जिंदल ने अपनी नई कोर कमेटी टीम अनाउंस की।जिसमे सीनियर वाइस चेयरपर्सन सनम मेहरा,वाइस चेयरपर्सन मोनिका आर्य, सेक्रेटरी ऐशना सेठी, ज्वाइंट सेक्रेटरी चेतना गुप्ता,ट्रेजरार मुक्त शर्मा और जॉइंट ट्रेजरार आशु खुराना को बनाया गया। श्वेता जिंदल ने इस साल का विजन बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने पर फोकस किया जाएगा। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और लुधियाना मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर भी कार्यक्रम का हिस्सा बनी। टीम घोषणा के बाद शहर की स्थानीय एनजीओ को कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। उन एनजीओ को समाज में किए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ मेयर इंदरजीत कौर ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की और बताया कि किस तरह हम हर एक फ़्लो सदस्य के नाम पर एक पेड़ लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बना सकते हैं। एमपी संजीव अरोड़ा के प्रयासों से फिक्की के इतिहास में पहली बार सीएसआर फंड दिया गया। जिसकी फ्लो मेंबर्स ने प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में पद्मश्री रजनी बेक्टर, पूर्व अध्यक्ष और अन्य गणमान्य, कोर कमेटी और फ्लो लुधियाना के कार्यकारी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com