Friday, May 9

राजस्थानी महिला मित्र मंडल द्वारा गणगौर महोत्सव का हुआ शुभारंभ

लुधियाना (संजय मिंका) राजस्थानी महिला मित्र मंडल द्वारा गणगौर महोत्सव का आयोजन जमालपुर स्थित श्री विश्व्नाथ धर्मशाला में मनका लाहोटी और उर्मिला जी पारीक की अध्यक्षता में किया गया | इस मौके मुख्या मेहमान के तौर पर आम आदमी पार्टी से पार्षद निधि गुप्ता उपस्थित हुई | इस मौके उन्होंने कहा कि मुझे यहाँ पर आकर बहुत गर्व महसूस हुआ है | मै यहाँ पर उपस्थित सभी राजस्थानी समाज को गणगौर उत्सव की बहुत बधाई देती हूँ | इसमें सभी छोटे नन्हें बच्चों और महिलाओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम पेश किया गया | आये हुए सभी सदस्यों को सन्मानित भी किया गया | इस अवसर पर  मनका लाहोटी , उर्मिला जी पारीक , दुर्गा जोशी , कांता जोशी , मीरा जोशी , सुषमा शर्मा , लक्ष्मी शर्मा खंडेलवाल , सीमा जोशी , भंवरी शर्मा , ममता सेठिया , सुमन पारीक , सरिता खंडेलवाल , मीनू खंडेलवाल , सरिता जोशी , भावना जाट , पूजा पारीक , कांता पारीक , प्रियंका खंडेलवाल , मोनू ,  राधिका , दिव्या , मुस्कान , नंदिता , हिमशिखा , खुशी , लक्षिता , कनक , हंसिका , पिंकी जैन , नीलम , रोमिला , प्राची , प्रीति और अमरजीत कौर इन सभी लड़कियों ने भी गणगौर के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com