Friday, May 9

क्रिएटिव लेडीज क्लब ने लोधी क्लब में धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया

लुधिआना (संजय मिंका, विशाल) क्रिएटिव लेडीज क्लब ने लोधी क्लब में धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया। इस दौरान लोहड़ी पतंग प्रदर्शनी आयोजित की और अपने सदस्यों के लिए विशेष रूप से आयोजित एक रोमांचक तंबोला शामिल था। इस इवेंट में सोलो परफॉर्म में बलविंदर भात्रा,शशि खुल्लर,अंजू मिश्रा,मिशी जिंदल और आशु चड्ढा ने प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान लोहड़ी भी जलाई गई। सभी ने उसके चारों ओर पारंपरिक पूजा में भाग लिया। पतंग प्रदर्शनी में पांच लकी ड्रा निकाले गए, जिनमें पहली विजेता साक्षी गुप्ता और दूसरी विजेता जगमोहन कौर रहीं, जिनका मूल्यांकन बोर्ड सदस्य रेनू भांबरी ने किया।उत्सव उत्साह से भर गया जब सदस्यों ने ढोल की थाप पर डांस किया। अध्यक्ष विनयप्रीत कौर ने सभी की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।इस इवेंट का आयोजन निदेशक सुरिंदर बंसल, चेयरपर्सन कुलवंत भाम्बर, कोषाध्यक्ष सतिंदर सोनी, संयुक्त सचिव हरमीत और कोमल और सलाहकार और एंकर साक्षी गुप्ता और सारिका लेखी ने शानदार ढंग से किया। बोर्ड के सदस्य रेनू भांबरी, शशि खुल्लर, मीना कोचर और सतिंदर टोनी ने टीम के जबरदस्त प्रयासों की सराहना की।



About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com