Friday, May 9

राइजिंग स्टार प्ले वे स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे की शुरुवात नन्हें बच्चों में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

लुधियाना (संजय मिंका , विशाल )  राइजिंग स्टार प्ले वे स्कूल जसियां रोड स्थित स्कूल में स्पोर्ट्स डे मनाया गया जिसमें नन्हें बच्चोँ ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया ।स्पोर्ट्स डे स्कूल एम डी सोनिया रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।उन्होंने कहा कि प्ले वे स्कूल नन्हें बच्चोँ को एक्टिव करने की भूमिका में अहम भूमिका निभाता है ओर ऐसा ही प्रयास हमारी तरफ से समय समय पर किया जाता है ।सोनिया शर्मा ने कहा कि बच्चों को किताबी कीड़ा बनाने की बजाए उनका शरीरिक विकास भी जरूरी है ओर स्पोर्ट्स के माध्यम से बच्चे तनाव रहित व खुद को एक्टिव फील करते है।स्कूल में करवाई गई सैक रेस में पहले नंबर पर महराज, दूसरे पर रिहांशी, व तीसरा पर एकनूर रही।डिजाइनर मल्लिका खुल्लर, डॉ ज्योतिका कपूर और मेकअप आर्टिस्ट उपासना वोहरा  पहुंची जिन्होंने विजेता बच्चों को गोल्ड मैदल,सिल्वर मैडल व ब्रोंज मैडल से सम्मानित किया।



About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com