Wednesday, March 12

श्री राम लीला कमेटी सिविल लाइन द्वारा दशहरा मेले के उपलक्ष्य में किया गया श्री अमृतवाणी का पाठ

लुधियाना(संजय मिंका) श्री राम लीला कमेटी रजि सिविल लाइन्स का दशहरा उत्सव पवेलियन मॉल के सामने पुडा ग्राउंड में संस्था के प्रधान एडवोकेट के आर सिकरी , उप प्रधान श्री हरीश सग्गड़ व महासचिव सुनील मेहरा जी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इस दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में श्री अमृतवाणी का पाठ श्री राम शरणम के प्रमुख अश्वनी बेदी और रमणीक बेदी द्वारा किया गया | इस मौके महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि दो दिन अमृत गंगा का इशनान कराया | यह सिविल लाइन का दशहरा ग्राउंड पवित्र हो गया | जिन्होंने सुना उनके ऊपर प्रभु की अपार कृपा प्राप्त हुई | कुछ लोग कहते है कि यह रामायण हिन्दुओं का धार्मिक ग्रथ और पुस्तक है | श्री राम चंद्र जी इस पुस्तक के नायक है | एक बार राम का नाम ले लो अपना जीवन सफल हो जायेगा | अश्वनी बेदी जी ने हजारों लाखों लोगों को राम के नाम से उनके जीवन की शैली ही बदल दी |जो देखना चाहते है प्रभु राम पुस्तक नहीं है लंका में चले जाओ आज भी सीता वाटिका वहाँ पर है | आज लंका के निशान भी वहाँ पर है | सदियाँ बीत गयी खोज बीनो ने खोज की रावण की लंका के सबूत दुनिया के आगे पेश किये | आप प्रभु राम का आज भी चमत्कार देखना चाहते हो रामेश्वरम जाने का अवसर मिला है | कई लोग वहाँ गए होंगे जब प्रभु राम ने रावण से युद्ध की घोषणा की उन्होंने बाली , सुग्रीव और हनुमान जी को आदेश दिया | भगवान शंकर के शिवलिंग का निर्माण करो तभी शिवलिंग का निर्माण करते ही माँ पार्वती भोलेनाथ शंकर के हो गए | प्रभु ये कोण सी लीला है आप खुद ही नारायण हो | उन्होंने जवाब दिया भगवान शंकर और पार्वती इस दुनिया और संसार को बनाने वाले है मैं आपको नतमस्तक होना चाहता हूँ उन्होंने कहा जो व्यक्ति भगवान शंकर की पूजा अर्चना करेंगे प्रभु राम सदा उनके साथ रहेंगे | आगे उन्होंने कहा कि अब हर रोज शाम से दशहरा मेले में धार्मिक प्रोग्राम होंगे । 9 अक्टूबर को दिव्य ज्योती जागरण संस्थान द्वारा सत्संग और इस्कॉन मंदिर सिविल लाईन द्वारा महा सकीर्तन किया जाएगा | इसी दिन शाम को कुंभकर्ण दहन भी किया जायेगा । 11 अक्टूबर को मेघनाथ दहन का मनमोहक स्वरूप देखने योग्य होगा । 12 अक्टूबर को राम सेना मथुरा वृन्दावन से लुधियाना आ रही है जो राम रावण  युद्ध साक्षात करेंगे | भजन गायक पवन बॉबी जी साथ ही मंच पर विराजमान होकर राम के भजनों का गुणगान करेंगे | रावण दहन के साथ दशहरा उत्सव मनाया जाएगा | 13 अक्टूबर को भरत मिलाप का दृश्य पेश किया जायेगा । इस मौके आर एस एस से अशोक सिंघी जी मुख्या मेहमान के तोर पर उपस्थित हुए | इस मौके प्रधान एडवोकेट के आर सिकरी कहा कि हम आपके इतने आभारी है अश्वनी बेदी जी आप ने हमारी बिनती को स्वीकार किया | यहाँ इस धरती को पवित्र कर दिया यह देव भूमि बन गयी है | मैं सभी से प्रार्थना करुँगा कि हिन्दू संस्कृति को जागरूक करना है | मुझे दुःख होता है की मुझे यहाँ तक कहना पड़ा है कि हिन्दू संगठित नहीं हो पा रहा है यह धार्मिक प्रतीक है हमारे यह हम सभी को संगठित करते है | आज वक़्त को जरूरत है अहिंसा का जो नारा मिला था जो आज के वक़्त में बदलाव चाहता है |       इस दशहरा उत्सव में प्रभु श्री रामचंद्र जी की वाल्मीक रामायण का प्रसारण हर रोज शाम को बड़ी एल इ डी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है | इस मौके पर संस्था मैंबर कीमत राय सिकरी , सुनील मेहरा , हरीश सग्गड़ , राजिंद्र शर्मा , अमित गुप्ता , रमेश महाजन , राजेश कश्यप , अमित सूद , अशोक कुमार और एडवोकेट अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com