Wednesday, March 12

लुधियाना के सिल्वर आर्क मॉल में डांडिया की धूम देखने को मिली

लुधिआना (संजय मिंका, विशाल ) नवरात्रों में डांडिया की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। लुधियाना के सिल्वर आर्क मॉल की ओर से डांडिया रास इवेंट का आयोजन किया गया।इसमें डांडिया की थाप पर बच्चो और महिलाओं ने गरबे का खूब आनंद उठाया।सबसे पहले मां दुर्गा की आरती के साथ डांडिया की शुरुवात की गई।इसके बाद महिलाओं और बच्चो को फेमस डांस कोरियोग्राफर बिंदिया सूद द्वारा डांडिया करवाया गया,जिसका बच्चो और महिलाओं ने गुजराती गरबे के उत्सव का लुफ्त उठाया।इस इवेंट में लाइव बैंड भी आकर्षण रहा।इसके साथ एंकर द्वारा अलग अलग गेम्स खिलाई गई।सिल्वर आर्क मॉल द्वारा करवाए डांडिया में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने हिस्सा लिया और नई कला गरबे को अपनी कलाओं की गिनती में जोड़ा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com