Wednesday, March 12

रामायण का प्रचार घर-घर तक पहुंचाने के लिए पुडा ग्राउंड में दशहरा मेला हुआ शुरू  

लुधियाना (संजय मिंका) श्रीरामलीलाकमेटी (रजि.) सिविल लाईन की ओर से पुड्डा ग्राउंड में दशहरा उत्सव को मनाने के लिये जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी है | इस सम्बन्ध में शिव मन्दिर वृन्दावन रोड़ सिविल लाईन में मीटिंग का आयोजन कमेटी के प्रधान एडवोकेट के आर सिकरी और पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग में मुख्या रूप से भाजपा नेता विपन सूद काका , सुरिंदर नय्यर बिट्टू और एडवोकेट ओ पी भारद्वाज उपस्थित हुए | इसमें सभी धार्मिक संस्थाओ ने हिस्सा लिया | इस मीटिंग को सम्बोधित करते हुए महामंत्री सुनील महरा ,डॉक्टर एम एस चौहान , उपप्रधान हरीश सग्गड़ और मेला इंचार्ज प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रभु श्री राम का रामायण का सन्देश घर घर पहुंचे इसके लिए केसरी ध्वजों से पुडा ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा और अधर्म पर धर्म की विजय जो आज के युग में बहुत ही जरूरी है और आज की नोजवान पीढ़ी को रामायण से जोड़ने के लिए जन जन तक संपर्क अभियान भी चलाया जायेगा |  इस मीटिंग में इस बात के लिए जोर दिया गया कि यहां की सभी धार्मिक और सनातनी संस्थाओ को लेकर सदियों से मनाये जा रहे इस महान दशहरा उत्सव को जो बुराई के ऊपर जीत है भगवन राम ने अधर्मी रावण , लंका और उनके परिवार को अधर्मो की सजा दी थी और आज भी भारत देश में अधर्मी लोगों को इनके खिलाफ समाज को खड़ा होना पड़ेगा और अपने तयोहारो को बड़ी धूमधाम के साथ मनाना पड़ेगा | धर्म की पताका को फहराने के लिये अधर्मियों के खिलाफ प्रभु राम का सन्देश देने के लिए यह दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाने का कार्यक्रम शुरू हो चूका है और यह पेवलियन ग्राउंड में एक महीने तक प्रभु श्री राम की रामायण ,संकीर्तन और सुंदरकांड के पाठ का शानदार आयोजन किया जायेगा | इसके साथ ही श्री राम शरणम् के अश्वनी बेदी की ओर से अमृतवाणी के पाठ किया जायेगा | इस मौके प्रधान एडवोकेट के आर सिकरी और पंडित ओ पी त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग अपने धर्म की पालना करते है धर्म सदा उसके साथ चलता है और देश को एकता के सूत्र में परोने के लिए प्रभु राम की रामायण का प्रचार घर घर में होना चाहिए | हम दशहरा कमेटी में यही उदेशय के साथ पूरे लुधियाना और समाज को इकठ्ठा कर प्रभु श्री राम का सन्देश घर घर पहुँचायेगे | इसके साथ ही प्रभु श्री राम का केसरी ध्वज घर घर लहराएंगे | इसके साथ ही पुड्डा ग्राउंड में दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा | इस मौके मीटिंग का शुभांरभ भजन गायक पवन बॉबी द्वारा भजन राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी भजन गाकर सभी भगतों को मंत्र मुग्ध कर दिया | इस अवसर पर के आर सिकरी , सुनील मेहरा , हरीश सग्गड़ , एम एस चोहान , अमित गुप्ता , शम्मी कपूर , रामचंद्र अग्रवाल , मोनू जैन , विवेक टंडन , प्रवीण शर्मा , दीपक कपूर , विकास चौहान , रमेश महाजन , आशू शर्मा , राजिंदर मरवाहा , संजय गौतम।  लविश जिंदल , सुमित शर्मा , विक्रम आनंद ख़ुशी , सुरिंदर कुमार मुरारी , अशोक सोनिक , गौरव कालिया , पवन कुमार , सतपाल सग्गड़ , विनोद शर्मा , राजेश कश्यप , विशन देव सैनी , नीरज बिरला , राजिंदर शर्मा , राजेश कोडा , विक्रम सैनी आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com