
लुधियाना (संजय मिंका) श्री राम शरणम मन्दिर दरेसी रोड़ में साप्ताहिक प्रार्थना सभा मे सब ने मिल कर सारे विश्व की शांति, देश की उन्नति और सब के भले के लिये प्रार्थना की । इस मौके भाई देवेन्द्र सूद ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु ने सृष्टि का सर्वोत्तम उपहार वाणी का दिया है | किसी के भी भीतरी भाव को प्रकट करने का माध्यम वाणी ही है | कोयल और कौवा दोनों काले रंग के पक्षी हैं लेकिन बोलते ही पहचान हो जाती है | एक मूर्ख व्यक्ति बन ठन के घूम सकता है लेकिन बोलते ही पहचान हो जाती है | हमें भी बोलने से पहले शब्दों को तोलकर बोलना चाहिए | शब्दों के दांत नहीं होते लेकिन शब्द जब काटते हैं तो दर्द बहुत होता है और कभी कभी घाव इतने गहरे हो जाते हैं कि जीवन समाप्त हो जाता है परंतु घाव नहीं भरते | द्रोपदी का वचन कि अंधे की संतान अंधी ही होगी | महाभारत के युद्ध का कारण बना शब्द शब्द सब कोई काहे शब्द के हाथ ना पाव , एक शब्द औषधि करें ,एक शब्द कर सौ छाव | प्रभु ने भी जुबान में हड्डी नहीं दी ताकि कोमल रहे | वह जन्म से लेकर मृत्यु तक रहती है | दांत जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले चले जाते हैं क्योंकि वह कठोर होते हैं | इसलिए जब भी बोले मीठा बोले , दूसरे के हित का बोले | हमारी वाणी दूसरों को शीतलता देने वाली होवे | प्रभु से हर समय मांगते रहना चाहिए कि हे ईश्वर हमारे मुख से किसी के लिए भी असत्य वचन अपमान करने वाला और दुख देने वाला शब्द ना निकले | इस मौके अंजू धीर और राहुल के रसमय भजनों और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सभा को विश्राम दिया गया । इस मौके भाई साहिब ने बताया कि इस बार एक विशेष सत्संग रविवार को साय 4 :00 बजे से लेकर 5 : 30 बजे तक ताजपुर रोड आहूजा जी के निवास स्थान पर होगा | कृष्ण जन्माष्टमी पर्व सोमवार 26 अगस्त को मनाया जायेगा | इसदिन विशेष प्रार्थना सभा साय: 7:00 से 8:15 बजे तक होगी | श्री राम शरणम मन्दिर दरेसी रोड़ मे होगा ।