Friday, May 9

वॉइस ऑफ लुधियाना म्यूजिकल ग्रुप की ओर से चौदवां मेगा म्यूजिकल समारोह का आयोजन किया गया

लुधियाना (संजय मिंका) वॉइस ऑफ लुधियाना म्यूजिकल ग्रुप की ओर से चौदवां मेगा म्यूजिकल समारोह का आयोजन ब्राउन रोड नजदीक लक्कड़ बाजार चौक स्थित होटल जी के पैराडाइज में वॉइस ऑफ लुधियाना म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक संकेत नय्यर , कमल नैैन कालिया , दलमीत सिंह खुराना और कमल कपूर की अध्यक्षता में किया गया ! इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर भाजपा के स्टेट प्रधान राकेश कपूर और हरकेश मित्तल उपस्थित हुये ! इस समारोह का शुभारम्भ सभी सदस्यों द्वारा सावन के उपलक्ष पर आया सावन झूम के और तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ! इस समारोह 22 गायकों ने भाग लिया ! जिसमें कमल नैन कालिया , कमल कपूर , संकेत नय्यर , दलमीत सिंह  खुराना , जगमोहन सिंह ,   विजय शर्मा , आकाश गुप्ता , मोनिका शर्मा , अनुपमा गुप्ता , प्रदीप सैनी , काजल प्रसाद , जसलीन कौर , किशोर शर्मा , रमन सिंह , जंग बहादुर , वीना रानी , गुल कौर , अमिती बक्शी , गौरव नय्यर , रिशव , अनुसुईया शर्मा , राजन शर्मा , राकेश कपूर और राजू कश्यप ने भाग लिया ! इस कार्यक्रम में यशिका नय्यर द्वारा स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी की गई ! इसमें इन्होंने ने फिल्मी गाने छलकाये झाम आईये आपकी आँखों के नाम होठों के नाम गाकर सभी का दिल जीत लिया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com