Friday, May 9

ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल दुगरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की मची धूम ।

लुधियाना (संजय मिंका)ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल दुगरी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया । स्कूल परिसर में देशभक्ति और राष्ट्रवादी भावनाओं का माहौल था । जिसने एकता और भाईचारे की भावना पैदा की । इस पूरे परिसर को तिरंगे गुब्बारों और तीन रंग की लड़ियों और फूलों से सजाया गया था । स्कूल के एन सी सी विंग के छात्रों द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया । इस उत्सव की शुरूआत चेन ऑफ ग्रीनलैंड स्कूलज् के प्रेजीडेंट डॉ शबद रुद्रा द्वारा औपचारिक ध्वाजारोहण के साथ हुई । राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए प्रतिबद्ध , प्रबंधन और अध्यापकों ने शिक्षा के प्रसार और समुदाय की सेवा के माध्यम से अपनी मातृभूमि की सेवा करने का संकल्प लिया व हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने की शपथ ली । इस समय पूरा वातावरण प्रेरक गीतों की मधुर धुनों से गूंज उठा । स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने की शपथ ली । इस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल छात्रों द्वारा ‘ऐ वतन मेरे वतन ‘ देशभक्ति गीत द्वारा हुई । किंडरगार्टन के छात्रों ने तिरंगे व्यंजनों से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया । छात्रों द्वारा कविताएँ ,भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए गए । कक्षा I से VIII तक के छात्रों ने क्राफ्ट गतिविधि में भाग लिया जिसमे उन्होंने तीन रंग से कलात्मक वस्तुएं बनाई गई । जिसमे बुकमार्क , बेजेस , स्टार , टोपियाँ , पतंगे व स्वतंत्रता सैनानियों पर रचनात्मक पत्रिका बनाई । कक्षा IX – XII में क्विज प्रतियोगिता करवाई गई व छात्रो को विभाजन के दर्दनाक मंजर को दर्शाती लघु फिल्म दिखाई गई | छात्रों व अध्यापकों द्वारा & #39 भारत माता की जय & #39 व ‘वंदे मातरम्’ के नारों से सारा परिसर गूँज उठा । इस अवसर पर चेन ऑफ ग्रीनलैंड स्कूलज् के प्रेजीडेंट डॉ. शबद रुद्रा और डॉयरेक्टर डॉ.
विजेयता रुद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के इस गौरवशाली दिन की बधाई दी और सभी छात्रों को राष्ट्र के विकास में भाग लेने की प्रेरणा दी । उन्होने कहा कि सभी को स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महान नेताओ को याद रखना चाहिए । विद्यालय की प्रधानाचार्या गीतिका शर्मा ने विद्यार्थियों को शांति एवं सद्भावना का अग्रदूत बताया । उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने जीवन में अच्छे नागरिक और इंसान बनें | साथ ही कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करें । इस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com