लुधियाना (संजय मिंका) श्याम परिवार की ओर से खाटू श्याम जी के संकीर्तन का आयोजन नूरवाला रोड पर सन्यास नगर में किया गया ! इसमें श्याम बाबा जी के भजनों का गुणगान श्याम दीवानी मोनिका द्वारा किया गया | इस मौके भजन गायिका श्याम दीवानी मोनिका ने भजन हारा हु बाबा मुझे तुज पे भरोसा है जीतूँगा मै इक दिन मेरा दिल ये कहता है , क्यूँ घबराऊ मेरा तो श्याम से नाता है , मुझे रास आ गया है तेरे दर पर आना आदि भजन गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया | संकीर्तन की समाप्ति पर श्याम बाबा की आरती की गयी और लंगर भंडारे का आयोजन किया गया | इस अवसर पर चंदन गुप्ता , शुभम गुप्ता , अरुण गुप्ता , चंद्र शेखर , दुर्गा गुप्ता , राम पलटा , श्याम पलटा , अजय बिंद्रा , सुरिन्द्र कुमार , दीपक साही , सुमेधा , राज कुमार , सुरेश , कोमल , आरती , शुभम कुमार और सभी परिवार के सदस्य उपस्थित थे |
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन