Thursday, March 13

फैशन लवर्स ने साल्ट अटायर में जाने फैशन के नए ट्रेंड्स

लुधिआना(संजय मिंका) जैसे जैसे फैशन का दौर बदल रहा है,वैसे वैसे महिलाओ की पसंद भी बदलती जा रही है।फैशन स्टाइलिश लुक के मामले में आज की महिला किसी से पीछे नहीं रहना चाहती,है तरह के फैशन अपनाने को तैयार रहती है।इसी की अवॉर्नेस देने के लिए एक फैशन इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन पखोवाल रोड स्तिथ साल्ट अटायर पर किया गया।इस फैशन इनफ्लुएंसर्स मीट में फैशन लवर्स ने इसमें हिस्सा लिया।उनके द्वारा कलरफुल वियर से लेकर फॉर्मल वियर वेस्टर्न पार्टी वियर लेटेस्ट ड्रेसेस पर डिस्कशन किया।उनके द्वारा फैशन को लेकर अलग अलग टिप्स भी दिए गए।इसके साथ इनफ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स ने कई तरह के सुझाव भी दिए।उनके द्वारा साल्ट अटायर में ड्रेसेस को वेयर किया और जमकर शॉपिंग की।इस इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन श्रुति भाटिया द्वारा किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com