Thursday, March 13

सेक्टर 39 की महिलाओ ने मनाया तीज का त्यौहार,तीज क्वीन का ख़िताब मिला-अर्चना अरोड़ा को

लुधिआना(संजय मिंका, विशाल) सौण दा महीना पेके आईया जट्टिया , गेडा दे दे नी मुटियारे लंबी बांह करके पंजाबी बोलियों के साथ-साथ पंजाबी गानों पर भी सभी ने मिलकर गिद्दा डाला और डांस किया ! यह कार्यक्रम 39 सेक्टर की निधि गुप्ता,वाणी गोयल,शिवानी वशिष्ठ और निधी मित्तल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! 39 सेक्टर की सभी महिलाओं ने पंजाबी गीत भी प्रस्तुत किये ! पंजाबी पहरावे में सजी मुटियारों ने माहौल को पंजाबी सभ्याचारक रंग में रंग दिया ! यह तीज सेलिब्रेशन कार्यक्रम महिलाओं की ओर से 39 सेक्टर स्थित जमालपुर में मनाया गया ! इसमें सभी महिलाओं ने मिलकर पंजाबी गीतों पर डांस किया ! इस कार्यक्रम में स्टेज एंकरिंग मिकी जैकर ने की ! इसमें मिस तीज का ताज अर्चना को दिया गया ! इसमें फस्ट रनर अप आशिमा गुप्ता रही ! मिस पंजाबन मुटियार प्रभकिरन कौर,बैस्ट स्माईलिंग सीमा सिंगला रही , बेस्ट लुक कोमल वर्मा , बेस्ट फुलकारी सुमन गोयल को प्राइज्स दिये गये और बहुत से सरप्राइज़ गिफ्ट्स महिलाओं को दिये गये । निधि गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से महिलायें तीज के उत्सव के लिए भारतीय और स्पेशली पंजाबी परिधानों के साथ सज संवर के आयी वो पंजाबी विरसे की याद दिलाता है। शिवानी वशिष्ट ने बताया कि महिलाओं ने बहुत इंजॉय किया। वाणी गोयल , निधि मित्तल ने बातचीत करते हुए कहा कि हमें अपने त्योहार मनाते रहना चाहिए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com