- मंदिर में आयोजित किया गया भव्य धार्मिक कार्यक्रम,श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित
मोहाली (संजय मिंका )फेस-10 स्थित श्री दुर्गा मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शानों -शौकत के साथ आयोजित किया गया, इस मौके पर मंदिर में आयोजित विशाल एवम भव्य धार्मिक कार्यक्रम में मंतरोउच्चारण के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह से शुरू किया गया जो कि दोपहर तक जारी रहा और उसके बाद मूर्ति स्थापना कार्यक्रम मंदिर के पुजारियों के मंतरों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा और उनकी समूची टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम मीना सैनी विद टीम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद महिला संकीर्तन मंडल की ओर से कीर्तन एवम भजन कार्यक्रम चला जिसके बाद विशाल महा आरती और उसके पश्चात श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित किया गया । इस दौरान मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा अन्य पदाधिकारी जेपी तोखी और जसविंदर शर्मा ने बताया कि मंदिर में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो उसे सभी श्रद्वालुओं के अपार सहयोग से पूरी श्रद्वा-भाव के साथ मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि यदि इंसान की नियत साफ हो तो दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं हैं और मंदिर के कई ऐसे निमार्ण करवाए गए जो लंबे समय से रूके हुए थे।बाक्स मंदिर के लंगर हाल का हुआ उदघाटन, भव्य लंगर हाल बन कर तैयार, धार्मिक कार्यक्रम के लिए कोई भी करवा सकता है बुक मोहाली। श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के लंगर हाल का निमार्ण कार्य अधूरा पडा हुआ था लेकिन नई कमेटी के आने के बाद मंदिर में एक भव्य और अति सुंदर लंगर हाल का बहुत कम खर्चो में निमार्ण करवाया गया है। कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर में दान करने वाले दानी सज्जनों के एक-एक पैसे को मंदिर के सेवा व निमार्ण कार्य में बहुत सोच समझ कर कम खर्चे में करवाया जाता है।