Wednesday, March 12

साडे बुजुर्ग साडा मान एनजीओ की ओर से  माता चिंतपूर्णी के लिए फ्री बस रवाना   

लुधिआना (संजय मिंका , विशाल) लुधियाना में साडे बुजुर्ग साडा मान एनजीओ की ओर से लुधियाना से माता चिंतपूर्णी के लिए फ्री एसी बस बच्चो,माताओं और बुजुर्गो के लिए वीरवार को रवाना की गई।जो कि समराला चौक से प्रात काल रवाना हुई।इस बस को हरि झंडी कीर्ति ग्रोवर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब,शिव कुमार जिंदल प्रेसिडेंट एक कोशिश वेलफेयर सोसायटी,ट्रैफिक एएसआई अशोक कुमार,आर डी पूरी, सान्या शर्मा द्वारा किया गया।कीर्ति ग्रोवर ने कहा कि हम सबको इसे भलाई के काम करते रहना चाहिए ताकि नौजवान पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।इस मौके एनजीओ के प्रेजिडेंट नीरज सचदेवा,चेयरमैन अरुण उप्पल,वाइस प्रेसिडेंट अनिता अरोड़ा,हरप्रीत,आरती सिंह, श्रुति गुप्ता,ज्योति सिडाना आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com