
लुधियाना (संजय मिंका) पुराना अग्रवाल पीरखना की ओर से 18 वा सलाना विशाल मेला और भंडारा 22 जून दिन शनिवार को साय 6 : 00 बजे न्यू प्रीत नगर टिब्बा रोड में मुख्य सेवादार विजय बाबा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है ! यह जानकारी पूराना अग्रवाल पीर खान के मुख्य सेवादार विजय बाबा ने दी ! उन्होंने बताया कि इस मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ! शहर की सभी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ! पुराना अग्रवाल पीरखाना को रंग बिरंगी लाइटो से सजाया जा रहा है ! इस मौके सूफ़ी महफ़िल में गुणगान हरमेश रंगीला , ओंकार वालिया , लक्की बादशाह , सुनील हीर , नूरजॉली द्वारा किया जाएगा ! इसमें स्टेज एंकरिंग सुरेंद्र बाबा द्वारा की जायेगी !