Thursday, March 13

भारतीय सविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये कांग्रेस को वोट करने का आहवान किया ..

लुधियाना (संजय मिंका) आज लुधियाना लोकसभा से कांग्रेस प्रतयाशी अमरिंदर राजा वड़िंग ने नामजद पत्र दाखिल करने के उपरांत डीसी आफिस के पास बनी भारतीय संविधान के निर्माता डा. बी.आर. अबेंडकर जी की प्रतिमा पर मालयार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये पंजाब प्रदेश कांग्रेंस कमेटी के सदसय सुशील मलहोत्रा और डा. अबेंडकर यूथ सेना के प्रांतीय अधयक्षता राजकुमार हैप्पी एंव सचिव दिलबाग सिंह बाघा की अध्यक्षता में अमरिंदर राजा वड़िंग और उनकी धर्मपतनी अम्रता वड़िंग ने डा. अबेंडकर को नमन किया इस अवसर पर राजा वड़िंग ने कहा कि अगर भारतीय संविधान को और लोकतंत्र को बचाना है तो लोगो को काग्रेंस को वोट डालने का अहवान किया दलित समाज काग्रेंस की रीढ है यही सही समय है भारतीय संविधान को बचाने का.. इस अवसर पर बीबी बलबीर कौर, हरजइंदर कौर, सननी धींगान,अजय बसरा, रमेश दुगगल, व अनय मोजूद थे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com